कोंडागांव न्यूज़ धमाका // छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रेत उत्खनन को लेकर अधिकारियों को दिए गए निर्देश के बाद प्रशासन हरकत में आया है। कोंडागांव में एक दिन में ही 25 ट्रैक्टरों को प्रशासन ने जब्त किया है। इन ट्रैक्टरों के माध्यम से जिले की अलग-अलग छोटी बड़ी नदियों से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। वहीं प्रशासन ने स्पॉट पर पहुंच कर सभी पर कार्रवाई की है।
जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है।
SDM गौतम पाटिल एवं SDOP निमितेश सिंह ने कोंडागांव थाना क्षेत्र से बम्हनी नदी पुल, खड़क घाट एवं नारंगी नदी के पास से कुल 15 ट्रैक्टरों पर कार्रवाई करते हुए जब्त किया है। इसी तरह से फरसगांव गांव थाना क्षेत्र के जुगानी नाला में 5 ट्रैक्टर एवं केशकाल के आदन बेडा नाला के पास से 3 और विश्रामपुरी चौकी बांसकोट के बालेंगा नाला से 2 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।
अलग-अलग्ग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई कर ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।
कोंडागांव जिला प्रशासन एवं पुलिस की टीम ने रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 1 दिन में ही कुल 25 ट्रैक्टर ट्राली जब्त की है। कोंडागांव के SP दिव्यांग पटेल ने बताया कि, पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने जिले के अलग-अलग थाना इलाकों से संयुक्त कार्रवाई की है। साथ ही रेत माफियाओं पर प्रशासन अपनी नजर बनाए हुए है।