कल देर सांय कोण्डागावं की नजदीकी गा्रम पंचायत सोनाबाल के तीन युवकों की एक सडक हादसे में घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। प्रत्यक्षदषिर्यो ने बताया कि तीनों युवक एक ही बाईक पर सवार हो कर हाईवे 30 पर नगर से महज 12 किमी दूरी पर बसी गा्रम पचंायत बनियांगाव के नजदीक बालाजी ढावा के पास से गुजर रहे थे कि अचानक जगदलपुर की ओर से तेजी से आ रही एक ट्रक क्रमांक सीजी 07 एक जेड 9918 से जोरदार टक्कर हो गयी। यह इतनी भीषण थी कि तीनों युवक एक दूसरे से 10 से 20 फीट की दूर पर जा गिरे। और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही स्वयं एसपी कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी घटनास्थल पर पहुच गये।
गांव में पसरा मातम – कोण्डागावं से आठ दस मिनिट की दूरी पर बसे गांव सोनाबाल में तीन जवान युवकों की आसामयिक मौत से मातम का माहौल है। पुलिस ने तत्काल कागजी कार्यवाही की और पीएम के बाद तीनो षव परिजनों को सौप दिये है। ये तीनो युवक नगर के कोपाबेडा वार्ड के षिव मंदिर में आखिरी सावन सोमवार के अवसर पर दर्षन करके वापस आने घर जा रहे थे कि यह हादसा हो गया।
दुर्घटना में इनकी हुयी मौत – इस दुर्घटना में सोनावाल के युवा अमित पोयाम, विकास पोयाम व कृष्णा सोढी की मौत हुयी है।
चालक की सरगर्मी से हो रही तलाष – टीआई कोण्डागांव अर्चना धुरंधर ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाष कर रही है। पुलिस ने ट्रक मालिका पता निकाल कर बात की है। ट्रक मालिक दुर्ग का है। मालिक ने ड्रायवर को स्वयं थाना लाने में मदद करने की बात कही है।