
राजनांदगांव न्यूज़ धमाका /// जिले के मोहला के जंगल में जवानों को नक्सलियों का जखीरा हाथ लगा है. नक्सलियों के इस जखीरे में 8 नग मोर्टार बरामद हुआ है. भारी मात्रा में दैनिक उपयोग के सामान जब्त किए गए हैं. नक्सली साहित्यों की भी बरामदगी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस बल, डीआरजी और आईटीबीपी संयुक्त रूप से सर्चिंग पर निकले हुए थे. मोहला थाना के परेवा व परेवीडीह के जंगल में जवानों को बड़ी सफलता मिली. जवानों को नुकसान पहुँचाने के मंसूबे से नक्सलियों द्वारा छुपाये हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है.
ALSO READ : मनी लॉन्ड्रिंग : नोरा-जैकलीन के बाद इन दो बड़ी अभिनेत्रियों से जुड़ा ठग सुकेश चंद्रशेखर का कनेक्शन