
बिलासपुर न्यूज़ धमाका /// छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । 27 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए 50 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया है । स्क्रूटनी और नाम वापसी के बाद कल 7 अक्टूबर की शाम तक दावेदारों की स्थिति सांप हो जाएगी । एसोसिएशन में 1225 सदस्य हैं । इनके बीच अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष सचिव ग्रंथ आले सचिव सांस्कृतिक सचिव एवं कार्यकारिणी का चुनाव होगा । मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता बीपी गुप्ता ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने वालों में अब्दुल वहाब खान प्रदीप राजगीर निरुपमा बाजपेई राजकुमार गुप्ता राकेश मोहन पांडे शैलेश आहूजा उत्तम पांडे शामिल है । कार्यकारिणी के 7 पदों आज नाम वापसी के के लिए अनिल कुमार द्विवेदी अजय चौबे आशुतोष त्रिवेदी सुनीता साहू राजीव कुमार दुबे जितेंद्र शुक्ला निशांत प्रसाद साहू ने फॉर्म भरा है । ग्रंथालय सचिव पद पर चंद्र भूषण केसरवानी पवन केसरवानी रोशन दुबे ने नामांकन दाखिल किया सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव पद के लिए अभिषेक पांड़े राहुल तमस्कर व राजीव कुमार दुबे ने फॉर्म जमा किया है । बाद दावेदारों की स्थिति साफ होगी उपाध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार द्विवेदी देवेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुरेंद्र पुरोहित राकेश दुबे रजनीश बघेल उषा चंद्राकर माला दुबे तथा दीपाली पांडे में नामांकन जमा किया है । सचिव पद के लिए अब्दुल वहाब खान अनिल त्रिपाठी अरविंद दुबे पवन श्रीवास्तव सुदीप जौहरी शैलेंद्र कुमार बाजपेई रजनीश कॉल ने नामांकन भरा है । कोषाध्यक्ष पद पर धर्मेश श्रीवास्तव शशांक ठाकुर ने तथा सह सचिव पद पर अमित सिंह चौहान अमित कुमार शर्मा आदित्य खरे जितेंद्र कुमार गुप्ता व सुखदेव कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन जयसवाल लता नायक शिवाली दुबे लव कुश साहू भरत लाल साहू दशरथ लाल कुमार वर्षा पूरन सिंह ने फार्म जमा किया है । ज्ञात हो कि चुनाव कार्यक्रम के तहत 14 सितंबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन हुआ था अंतिम मतदाता सूची का आपत्तियों के निराकरण के बाद 29 सितंबर को प्रकाशन हुआ 30 सितंबर से नामांकन पत्रों का वितरण किया गया था । 4 और 5 अक्टूबर नामांकन दाखिल करने की तिथि तय की गई थी । आज शाम तक नामांकन पत्रों की जांच होगी और प्रारंभिक सूची का प्रकाशन होगा ।7 अक्टूबर को नाम वापसी की तिथि तय की गई है । दावेदारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 8 अक्टूबर को होगा । 27 अक्टूबर को सुबह 1000 बजे से शाम 5200 बजे तक मतदान होगा और अगले दिन 28 अक्टूबर को मतों की गिनती की जाएगी । विजयी प्रत्याशियों को 29 अक्टूबर को प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा ।