
कोरबा न्यूज़ धमाका /// पाली थाना ग्राम नुनेरा निवासी अमित तिवारी बांधाखार स्थित एक पावर प्लांट के पास वाेल्टास इंजीनियरिंग वर्कशाॅप में कार्यरत था, जाे गुरुवार शाम ड्यूटी पर पहुंचा था। शुक्रवार की सुबह वर्कशाॅप परिसर में उसका शव मिला। उसके गले काे धारदार हथियार से रेत कर उसकी हत्या की गई है। पुलिस लाइन से डाॅग स्कवाड काे बुलाया गया। साथ ही फाेरेंसिक एक्सपर्ट व साइबर सेल की टीम भी वहां पहुंची। घटनास्थल पर बारिकी से जांच की गई, जिसके बाद मामले में मर्ग कायम कर शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों ने कहा की अमित तिवारी ने गुरुवार काे घर से निकलते समय अपने कुछ दाेस्ताें के आने की वजह से उनके साथ रहने और रात में देर से घर लाैटने की बात कही थी। पुलिस काे अब उन दाेस्ताें पर संदेह है, जिनसे मिलने की बात अमित तिवारी ने घर पर कही थी। वे उससे कहां मिले और आखिरी में अमित तिवारी के साथ काैन था। पुलिस ने इस संबंध में कुछ सुराग जुटा लिया है। हालांकि पुलिस अधिकारी अभी खुलकर जानकारी नहीं दे रहे हैं। सिर्फ अभी जांच की बात कह रहे हैं।