कवर्धा न्यूज़ धमाका /// जिले के कुकदूर थाना अंतर्गत ग्राम सनकपाट में महिला की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। महिला को पीछे से पीठ पर देशी कट्टा से गोली मारा गया है। शव के पास ही कट्टा भी बरामद किया गया है। मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नही हो पाई है। दुर्ग की फॉरेंसिक टीम पहुँचकर जांच कर रही है।
शुक्रवार की दोपहर को सनकपाट गाँव कर रहने वाले 28 साल के सरिता कठले का शव उसके ससुर ने घर के कमरे में बिस्तर पर पड़ा देखा, पास में ही देशी कट्टा था। मामले की सूचना तुरन्त कुकदूर थाना में दी गई। तब पुलिस घटना की गम्भीरता को देखते हुए दुर्ग से फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच शुरू की।
पूछताछ में पता चला कि घटना के समय उसका पति विजय फेरी का काम करता है जिसके कारण वह बाहर था वही सास ससुर व बच्चे घर के बाहर बाड़ी में काम कर रहे थे। ऐसे में पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
वही सूत्रों की माने तो देशी कट्टा उसके पति का ही है। जिसे काफी पहले उसने कही रास्ते मे मिलने की बातें बयान में कही गई है। फिलहाल शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है। पीएम व पूछताछ के बाद हत्या के कारणों से खुलासा हो पायेगा। कट्टा पर उंगलियों की भी जांच की जा रही है।