
सूरजपुर न्यूज़ धमाका /// जिले के प्रतापपुर के गाँव चन्दोरा से धोन्धा तक रेत से ओवरलोड गाड़ियां चलने से सड़क की हाल बेहाल हो गया है. जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है. रेत की ओवरलोड सैकड़ों गाड़ियां रोजाना उसी सड़क से चल रही है जिससे सड़क की हाल बेहाल होते जा रहा है. और जगह-जगह से सड़क टूट गई है.
ग्रामीणों ने पहले भी कई बार शिकायत किया पर अभी तक किसी भी तरह की राहत इन ग्रामीणों को नहीं मिला है. यहां के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि अगर 29 जनवरी से पहले सड़क मरम्मत कर दी जाए.
सड़क मरम्मत नहीं होने पर ग्रामीणों ने बनारस मार्ग पर बड़ा आंदोलन करते हुए चक्का जाम करने की चेतावनी दी है. मिली जानकारी के मुताबिक अब पांच दिन के भीतर सड़क मरम्मत नहीं होने पर आंदोलन में 10 पंचायत के ग्रामीण शामिल होंगे.
जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि और प्रदेश उपाध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस शिव भजन मरावी ने बताया कि पहले भी इन गांव के लोगों ने अध्यक्ष के साथ मेरे को ज्ञापन सौंपा था. मांग किया था कि सड़क की सुधार किया जाए.
ओवरलोड गाड़ियों को बंद किया जाए मैंने इसके लिए कलेक्टर सूरजपुर से बात भी किया था और सब बातों से अवगत करा दिया था पर अभी तक सड़क की स्थिति बहुत बुरी है. जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है. यहां की सड़क बननी चाहिए में इन लोगों से बात करूंगा और चक्का जाम हड़ताल को ना करने की अपील करूंगा. साथ ही प्रशासन से मांग कर रहा हूं कि सड़क को जल्द से जल्द बना दिया जाए जिससे दुर्घटना से गांव के लोगों को बचाया जा सके.