
दुर्ग,न्यूज़ धमाका :- 24 मई को कलेक्टर जनदर्शन में नगपुरा के ग्रामीणों पहुंचे। जहां यातायात सुविधा को ध्यान में रखते हुए दुर्ग से नगपुरा तक सिटी बस चलाने की मांग को लेकर आवेदन किया।
वहीं सेवानिवृत्त प्रधान पाठक ने अवकाश नकदीकरण नहीं मिलने के संबंध में कलेक्टर के समक्ष शिकायत दर्ज की।
सिटी बस संचालन की मांग को लेकर प्रस्तुत आवेदन में बताया गया है कि राज्य सरकार के द्वारा नगपुरा को पर्यटन स्थल का दर्जा भी दिया गया है। आवेदन में कहा गया है कि दुर्ग से नगपुरा की दुरी लगभग 16 किलोमीटर है व यहां से प्रतिदिन बहुत से नागरिकों का आना-जाना दुर्ग के लिए होता है।
जिसमें चिकित्सीय सेवा लेने वाले व्यक्ति और स्कूल एवं कालेज के छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं। चूंकि दुर्ग से खैरागढ़, छुईखदान तक केवल निजी बस का संचालन हो रहा है जिससे बस में हमेशा भीड़ की स्थिति बनी रहती है और यात्रियों को यात्रा करने के लिए ज्यादा व्यय भी करना पड़ता है।
आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि जनहित में दुर्ग बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन, चिखली, बेलौदी, भेड़सरा, टोला होते हुए नगपुरा चौक तक यदि सीटी बस चालू कर दी जाए तो आम जन के लिए यह एक बहुत बड़ी सुविधा होगी। कलेक्टर ने आवेदन लेकर उचित निराकरण का आश्वासन दिया। इसके अलावा शासकीय सेवानिवृत्त प्रधान पाठक जिला कोषालय दुर्ग से संबंधित प्रकरण लेकर कलेक्टर के समक्ष पहुंचा था।
आवेदक ने बताया कि वो दिव्यांग है और शासकीय कन्या प्राथमिक शाला गोढ़ी विकासखंड धमधा से दिसंबर 2021 में सेवानिवृत हो चुका है। जिसमें आवेदक का पेंशन और ग्रेज्युटी का प्रकरण तो निराकृत हो गया है और पेंशन मिलना भी प्रारंभ हो गया है।
परंतु उसका अवकाश नकदीकरण,समुह बीमा योजना और सातवें वेतन मान का एरियर्स मिलना शेष है। आवेदक ने बताया कि इससे संबंधित सभी दस्तावेज उसके द्वारा कार्यालय में जमा कर दिया गया है। फिर भी अभी तक वो पात्रता रखने वाले अन्य लाभों से वंचित है।
इस संबंध में विभाग में उसके द्वारा कई बार आवेदन लगाया जा चुका है। परंतु उसकी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया। उसने कलेक्टर से शीघ्र न्याय के लिए गुहार लगाई। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण प्रेषित किया। जनदर्शन में अतिक्रमण और राशनकार्ड से संबंधित आवेदन भी मिला है। कलेक्टर ने आवेदन विभागीय अधिकारियों को प्रेषित कर निर्धारित समयावधि में निराकरण करने कहा है।