बिलासपुर न्यूज़ धमाका /// सड़क किनारे खड़ी वेगनआर कार में आग लगने से हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना फौरन दमकल विभाग को दी गई। इस तरह लगी भीषण आग को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में आग पहुंचे है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पुलिस क्वाटर ब्लॉक-A सामने की है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल टीम आग को बुझाने की कोशिश कर रही है। जांच कर रही पुलिस ने फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात बता रही है। आग अधिवक्ता नरेश डहरिया की गाड़ी में लगी है। रेस्क्यू टीम मौके पर तैनात पर पहुंची है।