
दुर्ग न्यूज़ धमाका /// जिले के निर्माणाधीन हॉस्पिटल बिल्डिंग में हुई चौकीदार की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कुंवर सिंह और चौकीदार सन्नी जॉन के बीच लाइट जलाने जैसी मामूली बात पर झगड़ा हुआ था। इस पर चौकीदार ने कुंवर सिंह को गाली देते हुए थप्पड़ मार दिया था।इससे कुंवर इतने आवेश में आ गया कि चौकीदार के सिर में हथौड़ी से वार कर उसे अधमरा कर दिया। फिर पास पड़े पत्थर से उसके सिर में दो बार वार किया। इतना ही नहीं चौकीदार मरा की नहीं इसकी पुष्टि करने के लिए चाकू से उसके गले को तीन बार रेत दिया और उसके बाद अपने कमरे में जाकर सो गया।
एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि आरोपी कुंवर सिंह (30) मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले का रहने वाला है। वह पिछले एक साल से एनएच के किनारे बन रहे हॉस्पिटल बिल्डिंग में मजदूरी का काम करता था। मृतक सन्नी पॉल रिसाली का रहने वाला है और 1 नवंबर को ही उसने यहां चौकीदारी का काम शुरू किया था। कुंवर और चौकीदार वहीं रहते थे तो दोनों में दोस्ती भी हो गई और साथ ही बैठने लगे थे।24 नवंबर की रात 8 बजे के करीब कुंवर सिंह और सन्नी बैठे थे। सन्नी ने कुंवर को लाइट जलाने के लिए कहा तो कुंवर ने मना कर दिया। दोनों नशे में थे, इससे उनके बीच झगड़ा हो गया। इस बात पर सन्नी ने कुंवर को गाली देते हुए कॉलर पकड़ लिया और थप्पड़ मारा। इसके बाद कुंवर अपने कमरे गया और वहां से एक हथौड़ी लेकर आया। इसके बाद उसने सन्नी को कहा अपकी गाली दिया तो ठीक नहीं होगा।
इस पर सन्नी ने गाली देते हुए उसे दो थप्पड़ मार दिए। आवेश में आकर कुंवर ने सन्नी के सिर में पीछे से तेज वार किया तो वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद उसने पास पड़े पत्थर को उठाया और सन्नी के ऊपर दो बार पटका तो वह अधमरा हो गया। फिर अपने कमरे जाकर कुंवर सिंह ने अंडा भुर्जी खाया और शराब पी। बाद में चाकू लेकर यह देखने पहुंचा की सन्नी मरा या नहीं। उसने देखा कि सन्नी तड़प रहा है तो चाकू से तीन बार गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
एएसपी के मुताबिक कुंवर सिंह ने सन्नी की हत्या की यह तो पता चल गया था, लेकिन वह हत्या करने की बात को स्वीकार नहीं कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने वहीं एक दुकान चलाने वाली महिला का पता किया, जिससे कुंवर की दोस्ती थी। महिला ने जब कुंवर से बात की तो उसने उसे पूरी सच्चाई बताई। कुंवर ने पुलिस को कहा भी उन्होंने सच उगलवाने का अच्छा तरीका ढूंढा है। यदि ऐसा न करते तो उसे मार भी देते तो वह सच कबूलने वाला नहीं था।
जांच के दौरान पुलिस को घटना स्थल से कुंवर सिंह के शर्ट की बटन मिली थी और उसकी शर्ट में खून के छीटें मिले थे। जब उसकी फॉरेंसिक में जांच कराई गई तो पता चला कि खून मृतक सन्नी जॉन का ही है। साथ ही बटन आरोपी के शर्ट की टूटी बटन है, जो की दोनों के झगड़े में टूटी है।