
मुंगेली न्यूज़ धमाका /// जिले में चाचा ससुर के द्वारा बहू से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मंगलवार की सुबह 9 बजे ग्राम पड़ीयाईन की महिला अपने घर के आंगन में खाना बना रही थी। तभी उसी समय उसके चाचा ससुर आरोपी गंगा प्रसाद पात्रे घर के अंदर आया और बुरी नजर से देखते हुए उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। महिला द्वारा विरोध करने पर उसके हाथ एंव गले को दबाकर उसके सिर को दीवाल से टकराकर उसे नीचे जमीन पर गिरा दिया।जिससे महिला के हाथ एंव कान में अत्यधिक चोटे आई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मोके से फरार हो गया था। पथरिया पुलिस ने आरोपी कोगिरफ्तार कर लिया गया और आरोपी के खिलाफ धारा 354 , 323 के तहत कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया गया