
बलौदाबाजार न्यूज धमाका – छत्तीसगढ़ के दो जिलों में चुनावी कार्यो में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। कोरिया में दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। बलौदाबाजार में 276 शिक्षकों और कर्मचारियों को नोटिस भेजा गया है।
निलंबित कर्मचारियों में सोनहत तहसील कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 प्रणव भट्टाचार्य और सोनहत के सहायक ग्रेड-1 रामसेवक सिंह धुर्वे शामिल है। निलंबन के दौरान दोनों का मुख्यालय जिला महिला एवं बाल विकास विभााग बैकुंठपुर निर्धारित किया गया है।
वहीं, बलौदाबाजार में चुनावी कार्य में लापरवाही बरतने वाले 276 शिक्षकों और कर्मचारियों को नोटिस भेजा गया है। ये सभी कर्मचारी मतदान दलो के प्रशिक्षण से बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये थे। कलेक्टर दीपक सोनी ने नोटिस भेजकर 24 घंटे के अंदर जवाब देने के निर्देश दिये हैं।
जारी आदेश में कहा गया है कि, निर्वाचन जैसे संवेदनशील और अति महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतना छतीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम और छतीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 17(2)(3) के अनुसार कार्यवाही योग्य है। जवाब संतुष्टिपूर्वक नहीं होने पर सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।