
राजनांदगांव न्यूज धमाका – छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के मोहड़ गांव में अवैध रेत तस्करी का विरोध करना ग्रामीणों को भारी पड़ गया। तस्करों ने ग्रामीणों पर तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में शामिल पार्षद संजय रजक और एक जेसीबी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
विवाद बना गोलीकांड
घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नं. 49 मोहड़ गांव की है, जहाँ बुधवार देर शाम कुछ तस्कर अवैध रेत खनन कर रहे थे। ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो विवाद बढ़ गया और तस्करों ने रोशन मंडावी नामक युवक पर गोली चला दी।
इसके बाद तीन राउंड फायरिंग हुई और ग्रामीणों से मारपीट भी की गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
आरोपी में पार्षद भी शामिल
इस गोलीकांड में स्थानीय पार्षद संजय रजक और जेसीबी चालक को मुख्य आरोपी बनाया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सत्ता पक्ष के संरक्षण में रेत माफिया सक्रिय हैं और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इसमें शामिल हैं।
ग्रामीणों का विरोध और चक्काजाम
घटना के बाद मोहड़ गांव में ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने घटना स्थल पर चक्काजाम कर दिया और दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले करने से पहले घंटों विरोध जताया।
तनावपूर्ण स्थिति, भारी पुलिस बल तैनात
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मोहड़ गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। एएसपी राहुल देव शर्मा ने कहा:
“मोहड़ में रेत निकालने को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन हालात नियंत्रण में हैं। पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
MP कनेक्शन और माफिया नेटवर्क की जांच
प्राथमिक जांच में गोलीबारी में संलिप्त लोगों के तार मध्यप्रदेश से भी जुड़े पाए गए हैं। पुलिस ने माफिया नेटवर्क की तह तक जाने की बात कही है।
मुख्य मांगें और संभावित प्रभाव:
- ग्रामीणों की रेत तस्करी पर पूर्ण रोक की मांग
- राजनीतिक संरक्षण की जाँच
- दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई
- मोहड़ सहित सोमनी क्षेत्र में अवैध रेत खनन पर कार्रवाई