
दुर्ग न्यूज धमाका – जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में 27 मई को दिनदहाड़े हुई लूट की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है।
घटना उस समय हुई जब मोहित कोल अपने छोटे भाई रोहित कोल के साथ शराब लेकर घर लौट रहे थे। भाठागांव के पास मोटरसाइकिल की चेन टूट जाने के कारण रोहित घर लौट गए और मोहित वहीं रुके। इसी दौरान करीब दोपहर 2:15 बजे, लाल-काली स्कूटी में सवार तीन युवक पहुंचे और मोहित से मोबाइल फोन और नकदी लूटने का प्रयास करने लगे।
विरोध करने पर आरोपियों ने कैंची जैसे धारदार हथियार से मोहित पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने इन्फिनिक्स मोबाइल फोन और ₹2,000 नकद लूटे और स्कूटी से फरार हो गए। घायल मोहित को इलाज के लिए रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दो आरोपी पकड़े गए, एक फरार
अमलेश्वर पुलिस ने त्वरित जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है:
- नोहर लाल सोनकर उर्फ नितीन (उम्र 23 वर्ष), निवासी ग्राम मुडरा, थाना मुजगहन, रायपुर
- राजू सिन्हा उर्फ बाबू सिन्हा (उम्र 23 वर्ष), निवासी शीतला चौक, भाठागांव, रायपुर
तीसरा आरोपी चंदू ध्रुव फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
जांच टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में एसडीओपी पाटन और थाना प्रभारी अमलेश्वर उनि रामनारायण सिंह ध्रुव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में आरक्षक कुलेश्वर साहू, गौकरण बघेल, अजय सिंह और हसन अली शामिल थे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 392, 397, 411, और 34 के तहत मामला दर्ज किया है और गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।