
मनोरंजन,न्यूज़ धमाका :- ‘बिग बॉस 16’ में इस बार काफी विवादित पर्सनैलिटी को बुलाया गया और उन्हीं में से एक हैं शालीन भनोट. एक्टर पर अपनी एक्स पत्नी के संग मारपीट करने का आरोप लग चुका है. हालांकि, शालीन और दलजीत अब अलग हो चुके हैं. लेकिन शालीन के असली तेवर बिग बॉस के घर में देखने को मिल रहे हैं.
शालीन जब से बिग बॉस में गए हैं आए दिन झगड़े होते ही रहते हैं. वो किसी ना किसी वजह से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो ही जाते हैं. अब उन्होंने ऐसा काम कर दिया है कि लोग उन्हें खूब ताने दे रहे हैं. हाल ही में वो डाक्टर के संग भी बदतमीजी दिखाते हुए नजर आए.
शालीन ने की बदतमीजी शालीन की सेहत को ध्यान में रखते हुए बिग बॉस ने घर के भीतर एक डॉक्टर भेजा. शालीन ने इस डॉक्टर से बातचीत की और इसी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शालीन डॉक्टर को समझाने लगे कि उन्हें बिग बॉस की टीम से क्या कहना है.
शालीन ने बताया कि वह टीम को बताएं कि उन्हें किस तरह की डायट की जरूरत है. लेकिन यहां तक काफी नहीं था. शालीन धीरे-धीरे बदतमीजी पर उतर आए. उन्होंने डॉक्टर की डिग्री पर सवाल उठा दिया.
शालीन ने डॉक्टर से कह डाला कि तुम मेरा इलाज करने लायक नहीं हो. तुमने कौन सी डिग्री ली है? क्या पढ़ा है, MBBS पढ़ा है? जाकर उनकी टीम को बताओ कि तुम मुझे हैंडल करने लायक नहीं हो.
डॉक्टर से उंगली दिखाकर की बात
बिग बॉस के घर के अंदर की यह क्लिप अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगशालीन भनोट को और भी ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं. बता दें कि वीडियो में शालीन भनोट को डॉक्टर को उंगली दिखाकर बात करते हुए साफ देखा जा सकता है और शालीन के इसी रवैये से लोग काफी गुस्से में हैं.
सुंबुल के साथ जुड़ा नाम
इन दिनों शालीन घर की लड़ाइयों के अलावा अपने लव एंगल की वजह से भी सुर्खियों में हैं. शालीन भनोट का नाम 17 साल की सुंबुल तौकीर के साथ जुड़ रहा है. दोनों को बिग बॉस में काफी करीब देखा गया है. आपको बता दें, सुंबुल तौकीर फेमस टीवी शो ‘इमली’ में लीड रोल निभाया करती थीं और अब वो बिग बॉस में अपना खेल खेल रही हैं.