रायपुर न्यूज़ धमाका /// कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में इस बार भी चुनाव नहीं कराया जाएगा. उच्च शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को इस संबंध में पत्र लिखा है.
दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के चलते छात्रसंघ के चुनाव नहीं किया जा रहा है. परिस्थितियों के मद्देनजर इस बार भी छात्र संघ चुनाव न कराने का फैसला लिया गया है. इधर रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में कोरोना के चलते दीक्षांत समारोह भी स्थगित कर दिया गया है.