
रायपुर न्यूज़ धमाका ///रायपुर रेलवे के PRO शिव प्रसाद ने कहा की पुराने आंकड़ों के आधार पर दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को रद्द करने का फैसला बोर्ड ने लिया है रेलवे बोर्ड के फैसले से खासकर उत्तर भारत में चलने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी। इससे ठंड के दिनों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा दुर्ग से छपरा तक जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को तीन महीने के दौरान 74 दिन रद्द करने का फैसला लिया है।यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन रद्द रहेगी। दुर्ग से छपरा को जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस (05160) एक दिसंबर से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी, जबकि वहीं छपरा से ट्रेन (05159) सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलाने का फैसला लिया गया है। यात्रियों को इससे कोई परेशानी न हो इसलिए बोर्ड ने इसकी जानकारी काफी पहले ही सार्वजनिक कर दी है।