हाथियों का दल आजकल मोहला मानपुर में मचा रहा है आतंक
बालोद न्यूज़ हाथियों के दल ने ग्राम बोगाटोला-सोमाटोला इलाके में फसलों के साथ ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचाया है मोहला थानाक्षेत्र अंतर्गत बालोद के सीमावर्ती जंगल में हाथियों के झुंड को देखा गया है. क्षेत्रीय वन अमले ने प्रभावित इलाकों में मुनादी करा कर ग्रामीणों को जंगल से दूर सुरक्षित इलाके में रहने की सलाह दी है. मोहला वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 23 सितम्बर को मोहला मुख्यालय से लगे पेंदाकोड़ो क्षेत्र में हाथियों के दल ने दस्तक दी है वन कर्मी हाथियों से सुरक्षा को लेकर जुटे हुए हैं