मंगलवार को पीड़ित लड़के की मां ने स्थानीय पुलिस थाने में जब तहरीर दी तो 13 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. हरैया के सर्किल ऑफिसर शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है
उत्तरप्रदेश बस्ती न्यूज़ जिले में एक दलित जोड़े को प्यार करने की तालिबानी सजा गांव के पंचायत ने सुनाई. पहले तो उनकी पिटाई की गई, फिर उनके चेहरे पर कालिख पोत दी गई, इसके बाद उस जोड़े को जूते-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया. मामला कुछ दिनों पहले का है मंगलवार को पीड़ित लड़के की मां ने स्थानीय पुलिस थाने में जब तहरीर दी तो 13 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. हरैया के सर्किल ऑफिसर शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना गौर थाना क्षेत्र के सिंगही गांव की है गांव वालों ने नाबालिग दलित जोड़े को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इससे गांव के दबंग नाराज हो गए और उनकी पिटाई कर दी. पीड़ित लड़के की मां का आरोप है कि दबंगों ने उनकी दो बेटियों को भी मारा-पीटा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और बाकी आरोपियों की धर पकड़ की कोशिश में लगी है
अगला न्यूज़ – कांग्रेस नेता पंकज सिंह की जमानत याचिका खारिज