
भानुप्रतापपुर SDM जितेंद्र यादव ने कहा कि यह एक प्राइवेट स्कूल से जुड़ा हुआ मामला है। यहां किसी मुद्दे को लेकर बच्चे को स्कूल से निकाला गया था। अब मामला शांत हो गया है
भानुप्रतापपुर न्यूज़ धमाका /// सेंट जोसफ स्कूल का है। कक्षा 10वीं के छात्र अंश तिवारी के परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे को पिछले 2 दिनों से स्कूल में घुसने नहीं दिया जा रहा है। प्रिंसिपल जोमोन पीटी से बात की तो उन्होंने कहा पहले चोटी कटवाकर आइए, फिर स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा। छात्र ने बताया कि स्कूल में चोटी को लेकर लगातार टॉर्चर किया जा रहा था। मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ भारी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता भी स्कूल पहुंच गए। उन्होंने जय जय श्री राम के नारे भी लगाए। प्राइवेट स्कूल में छात्र की चोटी को लेकर गुरुवार को विवाद हो गया।
प्रिंसिपल ने एक छात्र को चोटी काटकर आने को कहा, लेकिन छात्र ने चोटी नहीं काटी। उसने प्रिंसिपल से कहा कि यह हमारे हिंदू धर्म का प्रतीक है। आरोप है कि छात्र के जवाब से बौखलाए प्रिंसिपल ने उसे स्कूल से बाहर निकाल दिया। इस मामले की जानकारी छात्र के परिजन व भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को लगी तो स्कूल में बवाल मच गया। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने प्रिंसिपल के चेंबर में भगवा झंडा लगा दिया।इस मामले को लेकर जब पत्रकारों ने स्कूल के प्रिंसिपल से बात करनी चाहिए तो वे चेंबर छोड़कर भाग निकले। गाड़ी में बैठने तक पत्रकारों ने उनसे लगातार सवाल किया कि आखिर मुद्दा क्या है? पत्रकारों के सवालों से बचते हुए प्रिंसिपल गाड़ी में बैठे और स्कूल से निकल गए।