छतीसगढ़गौरेला

22 दिन पहले हुई थी शादी, नवविवाहिता ने की आत्महत्या – परिजनों ने पूर्व मित्र पर लगाए गंभीर आरोप

गौरेला न्यूज धमाका – छत्तीसगढ़ के गौरेला क्षेत्र में एक नवविवाहिता आरती बंजारे (उम्र लगभग 20-22 वर्ष) ने जहरीला कनेर बीज खाकर आत्महत्या कर ली। उसकी शादी 8 मई 2025 को सोन बचरवार गांव के युवक से हुई थी, यानी शादी को अभी महज 22 दिन ही हुए थे।

 घटना का क्रम:

  • विवाह के कुछ ही दिन बाद परिजन बेटी को ‘चौथिया’ (रिवाज अनुसार) ससुराल से मायके ले आए थे।
  • मायके में सब कुछ सामान्य दिख रहा था, लेकिन अचानक आरती ने अपनी भाभी को बताया कि उसने ज़हर खा लिया है।
  • उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

 परिजनों का आरोप:

  • आरती के पूर्व मित्र पर उकसाने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है।
  • परिजनों के अनुसार, शादी के बाद भी आरोपी युवक संपर्क कर परेशान करता रहा।

 पुलिस जांच:

  • गौरेला थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
  • परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।
  • आत्महत्या के पीछे की वजहों और आरोपी की भूमिका की जांच जारी है।

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!