रायपुर न्यूज़ धमाका /// डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई नई वेब सीरीज ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ में छत्तीसगढ़ की छवि को देशभर में धूमिल करने का आरोप लगा है। इस प्लेटफार्म पर प्रसारित वेब सीरीज विकास स्वरूप के उपन्यास ‘सिक्स सस्पेक्ट्स’ पर बनी है।
इस सीरीज में मुख्य कहानी विकी राय नाम के एक रसूखदार बिजनेसमैन के मर्डर की है। विकी को छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री जगन्नाथ राय का बेटा बताया गया है। जबकि छत्तीसगढ़ में कभी इस नाम से कोई गृहमंत्री नहीं रहे। वेब सीरीज की शूटिंग रायपुर के विधानसभा भवन, शहीद स्मारक और कवर्धा समेत प्रदेश के कुछ स्थानों में हुई है।
इस सीरीज से छत्तीसगढ़ का नाम तो नहीं हुआ है, लेकिन प्रदेश की छवि पर प्रतिकूल असर डालने की कोशिश जरूर की गई। अब लोग यह जानने के प्रयास में जुटे हैं कि क्या वास्तव में छत्तीसगढ़ में कभी कोई ऐसे गृहमंत्री रहे हैं?
सीरीज में बताया गया है विकी बिगड़ैल किस्म का सक्सेसफुल बिजनेसमैन है। विकी पर दो लड़कियों के रेप और मर्डर का इल्जाम है। ये केस तीन साल चलता है। मगर अपने पिता की राजनीतिक पहुंच की बदौलत विकी बच जाता है। वो अपनी रिहाई सेलीब्रेट करने के लिए अपने दिल्ली वाले फार्महाउस में एक पार्टी रखता है। इसी पार्टी में विकी की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है।
पुलिस तुरंत एक्शन में आ जाती है। वो विकी राय की पार्टी में मौजूद गेस्ट्स की जांच करती है। जिनके भी पास से गन बरामद हुई, उन सब से पूछताछ शुरू की जाती है। विकी के पिता जगन्नाथ राय के कहने पर इस केस की जांच सीबीआई को सौंप दी जाती है।
इस पूरे वेब सिरीज में जिस तरह छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री के रूप में कहानी को प्रस्तुत किया गया है, उससे प्रदेश की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ता है। यही वजह है, अब इस वेब सिरीज को लेकर सोशल मीडिया में तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है। प्रदेश की छवि को धूमिल करने को लेकर नाराजगी भी सामने आ रही है।
विकास स्वरूप के मूल उपन्यास में ये कहानी उत्तरप्रदेश में घटती है। मगर सीरीज में इसे छत्तीगढ़ का बताया गया है। इसकी शूटिंग भी छत्तीसगढ़ में हुई है। सीरीज में छत्तीसगढ़ के 18 साल पूरे होने को भी दिखाया गया है। इसी के साथ छत्तीसगढ़ के विधानसभा में भी शूटिंग हुई है। रायपुर के साथ कवर्धा और अन्य स्थानों पर भी इसकी शूटिंग हुई है। इस सीरीज की जब यहां पर शूटिंग पिछले साल हुई थी तब कोई नहीं जानता था, इस सीरीज के आने पर छत्तीसगढ़ का इसमें नाम नहीं होगा, बल्कि छत्तीसगढ़ को बदनाम करने की कोशिश होगी।