छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका
दबिश देकर जुआ खेलते 15 जुआरी को गिरफ्तार किया – छत्तीसगढ़ में जुए का खेल जोरों पर चल रहा है. राजधानी रायपुर में भी जुआरी जुआ खेलने से बाज नहीं आ रहे हैं. कोतवाली पुलिस ने झाबक गली में देर रात दबिश देकर जुआ खेलते 15 जुआरी को गिरफ्तार किया है. आरोपी सुनसान बिल्डिंग के अंदर छुपकर ताश खेल रहे थे. जिसमें कई बड़े कारोबारी भी है. पुलिस ने उनके पास से 4 लाख 52 हजार रुपए नगद बरामद किया है.
पटेल ने बताया – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल ने बताया कि नयापारा मोड़ के पास सुनसान बिल्डिंग में पुलिस टीम ने दबिश दी है. जहां बिल्डिंग के अंदर जुआ खेलते 15 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इसमें अधिकतर जुआरी धमतरी, महासमुंद और अन्य जिलों के निवासी है. जुआरियों के फड़ में कई बड़े व्यापारी भी थे.
धारा 13 के तहत कार्रवाई की गई – पुलिस ने जिन जुआरियों को गिरफ्तार किया है. उनमें प्रवीण छाबड़ा, सुनील कुमार टंडन, हरीश कुमार चेलक, प्रवीण सोनी, सतीश कुमार, संजय थरवानी, विनय जैन, मनोज सोनी, विनोद छाबड़ा, संजय कुकरेजा, पोषण साहू, कोमल साहू, प्रमोद यादव, राजेंद्र कुमार, राम कुमार गुप्ता शामिल है. जुआरियों के कब्जे से 4 लाख 52 हजार रुपए नगद जब्त किया गया है. सभी के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कार्रवाई की गई है.