बस्तर,न्यूज़ धमाका :- जिले में सड़क दुर्घटना में 22 साल के एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित सांकेतिक बोर्ड से जा टकराई। बाइक की रफ्तार अधिक होने की वजह से टर्निंग पॉइंट में बैलेंस बिगड़ा और हादसा हो गया। हादसा कोड़ेनार थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, योगेश विश्वकर्मा (22) अपने एक साथी अमन यादव के साथ बाइक के माध्यम से आरापुर से तोकापाल की तरफ जा रहा था।
इसी बीच टर्निंग पॉइंट में बाइक अनियंत्रित हो गई, फिर सड़क किनारे सांकेतिक बोर्ड से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में सवार दोनों युवक काफी दूर तक उछल कर फेंका गए। हादसे में युवक योगेश विश्वकर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।