महासमुंद न्यूज़ धमाका /// चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को पलटा दिया। इससे केबिन में बैठे नाबालिग की ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है मृतक अपने परिजन के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहा था। घटना बसना थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलीपाली का है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बसना थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि ग्राम दुधीपाली निवासी पांडु डड़सेना अपने परिजनों को लेकर शनिवार को दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम चिमरकेल ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 09 जेई 1808 से गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पूरा परिवार वापस गांव दुधीपाली लौट रहा था। इस ट्रैक्टर में 8 से 10 लोग ट्राली में बैठे थे।
टिकेश्वर डड़सेना पिता पांडु ट्रैक्टर के केबिन में बैठा था। शाम 4 बजे ट्रैक्टर जैसे ही ग्राम पीपलीपाली के तालाब के पास पहुंचा उसी समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रॉली में बैठे लोग दूर जा गिरे। केबिन में बैठा टिकेश्वर उठकर भाग पाता इससे पहले ही ट्रैक्टर का इंजन उसके ऊपर गिर गया और दबने से उसकी मौत हो गई।