

बस्तर संभाग के शाला अवलोकन के दौरान कोण्डागांव पहुंचे प्रमुख सचिव शिक्षा एवं स्वास्थ्य छत्तीसगढ़ शासन डॉ आलोक शुक्ला, संयुक्त संचालक समग्र शिक्षा हेमंत उपाध्याय को शासकीय विद्यालय मड़ानार के बच्चों के द्वारा बनाए गए काष्ठ शिल्प से निर्मित नाम पट्टिका एवं राष्ट्रगान कलाकृति उनके शिक्षक शिवचरण द्वारा स्मृति स्वरूप में भेंट किया गयां। बहुत ही कम समय में स्कूल में चल रहे गतिविधि खेल गढ़िया योजना के तहत सीलमबम प्रशिक्षण किचन गार्डन ड्रिप सिस्टम से गेंदे की फूलों की खेती बागवानी मुस्कान पुस्तकालय कौशल विकास के तहत शिल्पकला और सामुदायिक भागीदारी कबाड़ के माध्यम से फव्वारा यूरिनल स्पॉट निर्माण से प्रमुख शिक्षा सचिव को अवगत कराया गया।