
दुर्ग,न्यूज़ धमाका :- स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको द्वारा आयोजित सेक्टर स्तरीय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मैच खेला गया।
आयोजक स्वरूपानंद महाविद्यालय और सुराना कालेज के बीच फाइनल में भिड़ंत हुई, जिसमें स्वरूपानंद महाविद्यालय ने एकतरफा 10 विकेट से जीत हासिल की।
दुर्ग के पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में स्वरूपानंद महाविद्यालय के कप्तान आदित्य सिंह ने टास जीतकर सुराना को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले खेलते हुए सुराना की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और छह ओवर में सिर्फ 20 रन पर तीन विकेट खो दिए।
उसके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं सका। राजा साहिल के घातक गेंदबाजी एवं हैट्रिक विकेट के साथ पूरी टीम 18 ओवर में मात्र 71 रन बनाकर आल आउट हो गई। सुराणा की ओर से कप्तान प्रणव ने 17 और वेदांत ने 26 रन जोड़े। स्वरूपानंद की ओर से राजा साहिल ने चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट लिए। जितेश ने तीन ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए। तरुण ने चार ओवर में 13 रन देकर दो विकेट हासिल किए और फाइनल मुकाबला एकतरफा बना दिए।