कोंडागांव न्यूज़ कोण्डागावं के शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल में पढे सुमित बघेल ने एक बार फिर ये साबित किया कि बडी सफलता महानगरों के चमचमाते निजी षिक्षण संस्थाओं के छात्रों के लिये ही नहीं है। अगर कडी मेहनत की जाये तो सफलता हर स्तर पर मिलना संभव है।
एसटी संवर्ग में मिला दूसरा रैक
सुमित बघेल ने छग राज्य सेवा परीक्षा में आलओवर आल रैंकिग में 109 और एसटी वर्ग में दूसरी रैंक हासिल की है। यह बस्तर कोण्डगांव के लिये गर्व का विषय है। और सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्र छात्रों के लिये प्रेरणा की बात है। सुमित कोण्डागांव की गा्रम पंचायत चिपावण्ड के सषिम में प्राथमिकस्तर पर वर हाईस्कूल सरकारी बालक हाईस्कूल कोण्डागांव में हुयी है। जगदलपुर से बीई करके स्नातक हासिल करने वाले कोण्डागांव के सुमित बघेल ने राज्य सेवा परीक्षा यह कामयाबी हासिल की है।
प्रधान पाठक के बेटे है सुमित
सुमित बघेल के पिता डीएस बघेल रिटायर्ड हेडमास्टर है। और माता गृहणी है। वे अपनी सफलता का श्रेय माता पिता शिक्षक परिवार व मित्रों को देते हुये कहते है कि सभी के प्रोत्साहन से सफलता मिली है। अभी ये शुरुवात है।