
गरियाबंद न्यूज धमाका – छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। राजिम फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम जोगिडीपा में मछली सब्जी (फिश करी) को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। गुस्से में आकर बेटे ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, आरोपी कमलेश नंदे (35 वर्ष) और उसकी मां चंदा नंदे (55 वर्ष) के बीच शनिवार को फिश करी बनाने को लेकर कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर कमलेश ने कुल्हाड़ी से वार कर मां की जान ले ली।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना पर फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी को गिरफ्तार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
वारदात से फैली सनसनी
इस हत्या ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है और पारिवारिक रिश्तों की संवेदनशीलता पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।