
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- छत्तीसगढ़ के रायपुर नगर-निगम ने सम्पत्ति कर, यूजर चार्ज और अन्य कर को मिलाकर एक ही दिन में 4 हजार से ज्यादा रसीद काटी हैं, जिसमें 4 करोड़ रुपए से अधिक की राजस्व वसूली हुई है। वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पहले अब निगम ने वसूली तेज कर दी है। प्रॉपर्टी टैक्स, यूजर चार्ज और निगम के अन्य टैक्स अदा करने में अब सिर्फ 5 दिन का समय शेष है।
31 मार्च के बाद जुड़ेगा 6 फीसदी सरचार्ज
निगम अपर आयुक्त अरविंद शर्मा (बाजार) का कहना है कि 31 मार्च के बाद पुरानी तारीख की रसीदें नहीं कटेगी। यानि 31 मार्च के बाद रात 12 बजे से 6 फीसदी सरचार्ज जुड़ जाएगा। 25 मार्च की स्थिति पर गौर करें तो जोन क्रमांक-1 से लेकर जोन क्रमांक-10 तक 4192 रसीदें काटी गई है, जिसमें 4 करोड़ 36 लाख 8 हजार 244 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।