रायपुर न्यूज़ धमाका /// राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति का शिलान्यास किया. शिलान्यास के दौरान वैदिक मंत्रोपचार हुआ. शहीदों के सम्मान में माना चौथी बटालियन में अमर जवान ज्योति प्रज्वलित होगी. राहुल गांधी, सीएम भूपेश बघेल ने पट्टिका का अनावरण भी किया. नवा रायपुर में बनने वाले सेवाग्राम का शिलान्यास किया गया.
सरकार की तीन सालों की उपलब्धियों पर काफी टेबल बुक का विमोचन भी हुआ. राजीव गांधी भूमिहीन कृषक मजदूर योजना का शुभारम्भ करते हुए राहुल गांधी ने बटन दबाकर ऑनलाइन हितग्राहियों को योजना की पहली किस्त जारी की.