newsonair
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आकाशवाणी से इस महीने की 29 तारीख रविवार को प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। इस मासिक रेडियो कार्यक्रम की यह 80-वीं कडी होगी। प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम की अगली कडी में शामिल किये जाने वाले विषयों पर भी लोगों से सुझाव मांगे हैं।
लोग अपने विचार नमो एप या माई गोव ओपन फोरम पर भेज सकते हैं। वे टोल फ्री नम्बर 1 8 0 0-1 1-7 8 0 0 पर अपने संदेश हिन्दी और अंग्रेजी में रिकॉर्ड करा सकते हैं। फोन-लाइनें 27 अगस्त तक खुली रहेंगी। प्रधानमंत्री को सीधे अपने सुझावों से अवगत कराने के लिए 1922 पर मिस्ड-कॉल देकर और एस एम एस के जरिये प्राप्त लिंक का अनुसरण करके सुझाव दे सकते हैं।