संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- कांग्रेस के 85वें अधिवेशन की तैयारी की दो महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम,राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष के सलाहकार सफल जी प्रभारी सचिव वामची रेड्डी,प्रभारी सचिवगण डॉ.चंदन यादव,सप्तगिरी शंकर उल्का,विजय जांगीर एवं मंत्रीगण की उपस्थिति में संपन्न हुयी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने स्वागत भाषण देते हुये कहा कि आज राजीव भवन में 85वां महाअधिवेशन के बारे में बैठक रखी गयी है हमारे लिये छत्तीसगढ़वासियों के लिये सौभाग्य की बात है कि आजादी के इतने सालो बाद हमारे यहां छत्तीसगढ़ रायपुर में राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है। केन्द्रीय नेतृत्व और जिन्होंने हमे यहां कार्यक्रम दिया है पूरे देश भर से लेकर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी,पूर्व केन्द्रीय मंत्री,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सहित लगभग 10 हजार से ज्यादा लोग और एआईसीसी,पीसीसी डेलीगेट्स सभी लोग छत्तीसगढ़ में आयोजित महाअधिवेशन में शामिल होंगे प्रदेश कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि सीडब्लूसी की मीटिंग हुई उसमें 85वां महाअधिवेशन के बारे में विचार विमर्श हुआ हमारी ही पार्टी है जिसमें नीचे से लेकर उपर तक मेम्बरशीप होती है बहुत लंबी प्रक्रिया चलती है ब्लाक जिला तक का चयन होता है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में अधिवेशन की बहुत बड़ी चुनौती स्वीकार किया है कांग्रेस पार्टी नहीं पूरा देश देख रहा है कि यहां छत्तीसगढ़ में महाअधिवेशन होने जा रहा है छत्तीसगढ़ में बहुत शानदार महाअधिवेशन होगा सभी मंत्री व मंत्रीगण,विधायक,पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष,समस्त कांग्रेसजन सभी की जिम्मेवारी है सभी को एक साथ मिलकर काम करना है तभी यह महाअधिवेशन सफल साबित होगा। व्यवस्था करना सभी की बड़ी जिम्मेदारी है एक-एक को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना है ये महाअधिवेशन हम सबके लिये बहुत महत्वपूर्ण है राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की अध्यक्षता में यह 85वां महाअधिवेशन होगा पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का मार्गदर्शन होगा पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पूरे देश में जो भारत जोड़ो यात्रा से लोगो को जोड़ने का काम किया पूरे देश भर से 10 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ के लोगो को भी प्राथमिकता मिलना चाहिये। 24 फरवरी को स्टेयरिंग कमेटी की दूसरी मीटिंग होगी 25 फरवरी को एआईसीसी और पीसीसी के सभी लोग शामिल होंगे और 26 फरवरी को एक बहुत बड़ा विशाल जनसभा होगी प्रभारी बनने के बाद पहले छत्तीसगढ़ प्रवास पर जो आरक्षण पर जनसभा छत्तीसगढ़ हुयी थी,उसी प्रकार उससे भी बड़ी और रिकार्ड तोड़ जनसभा 26 फरवरी को करना है दुनिया देखे,सोशल मीडिया के माध्यम से देखे पिछले अधिवेशन से अच्छा करके दिखाना है छत्तीसगढ़ की रहन सहन,खान-पान सबको दिखाना है जिससे लगना चाहिये छत्तीसगढ़ में महाअधिवेशन हो रहा है समय कम है तैयारियां बहुत जोर शोर से चल रही है हम अच्छे तरीके से इस अधिवेशन का कार्य पूरा करेंगे यहां एक ऐतिहासिक महाअधिवेशन होगा महाअधिवेशन एक पड़ाव है चुनाव के लिये बहुत कम समय है हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम चल रहा है अधिवेशन के बाद हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में शामिल होगे छत्तीसगढ़ में फिर से हमारी सरकार आने वाली है भाजपा की नजरे और भाजपा की केन्द्र सरकार की नजरे ठीक नहीं है हमारी सरकार और मुख्यमंत्री और अधिकारी लोगो को टारगेट कर रहे है हमे अपना काम अड़िग होकर काम करना है बूथ कमेटियो का ट्रेनिक हम लोगो के बीच लेकर जायेंगे काई भी चुनौती हो किसी भी चुनौती से नहीं डरना है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सीडब्लूसी की बैठक में चर्चा हुयी दिल्ली में भी चर्चा होती रही की महाअधिवेशन कहा होगा कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी,वेणुगोपाल सभी के बीच में प्रस्ताव रखा और निमंत्रण स्वीकार किया छत्तीसगढ़ में महाअधिवेशन का आमंत्रण दिया वेणुगोपाल,पवन बंसल,तारिक अनवर तीनो छत्तीसगढ़ आये व्यवस्था देखे। स्वागत समिति बनी है बहुत सारे कमेटी बनी है मंत्री एवं मंत्रीगण की मीटिंग बुलायेंगे ईमानदारी और लगन के साथ काम करना है यहां महाअधिवेशन में सभी साथी आयेंगे जिनका स्वागत अपनेपन से होना चाहिये राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव का आयोजन छत्तीसगढ़ में पिछले तीन सालो से हो रहा हैं जिसमें विदेशी कलाकार खुशी से मीठी यादें लेकर यहां से गये सभी को रूकने की व्यवस्था एनएसयूआई,युथ महिला सभी को यह लगना चाहिये इसमें सबको मिलकर सहयोग की भावना से काम करना है विचार विमर्श होगा एआईसीसी के निर्देश का पालन करना है अधिवेशन को यादगार बनाना है बैठक का संचालन प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष ने किया बैठक में मंत्री ताम्रध्वज साहू,मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम, मंत्री रविन्द्र चौबे,मंत्री मोहमद अकबर, मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया,मंत्री जयसिंह अग्रवाल,मंत्री गुरू रूद्र कुमार,राज्यसभा रंजीत नेताम, कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल,प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला,प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष,खनिज विकास निगर अध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला,आरडीए अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़,खादी ग्रामउद्योग अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्षगण गुरूमुख सिंह होरा,प्रतिमा चंद्राकर, प्रेमचंद जायसी,अरूण सिंघानिया, अंबिका मरकाम,जे.पी.श्रीवास्तव, वाणी राव,मुख्यमंत्री सलाहाकर विनोद वर्मा,मुख्यमंत्री सलाहकार रूचिर गर्ग, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी,विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता धनेन्द्र साहू, विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा,विधायक विकास उपाध्यय,विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक अनीता शर्मा,विधायक चंद्रदेव प्रसाद,विधायक शंकुतला साहू, द्वाकाधीश यादव,विधायक विनोद चंद्राकर विधायक लक्ष्मी धु्रव, संगीता सिन्हा,विधयाक कुंवर सिंह निषाद,विधायक अरूण वोरा, विधायक गुरूदयाल सिंह बंजारे, विधायक देवेन्द्र यादव,विधायक यशोदा वर्मा,भूनेश्वर सिंह बघेल, विधायक दलेश्वर साहू विधायक छन्नी साहू, इंद्राशाह मंडावी,विधायक ममता चंद्राकर,विधायक लखेश्वर बघेल,विधायक सावित्री मंडावी, विधायक शिशुपाल सौरी,विधायक के.के.धु्रव,रश्मि सिंह,विधायक पुरूषोत्तम कंवर,विधायक मोहित करेकेट्टा,विधायक रामकुमार यादव, विधायक चक्रधर प्रसाद,सिदार, विधायक उत्तरी जांगड़े,विधायक विनय भगत विधायक गुलाब सिंह कमरों,विधायक अंबिका सिंह देव, महामंत्री सुमित्रा घृतलहरे, रजनू नेताम,पियूष कोसरे,अर्जुन तिवारी, चुन्नीलाल साहू,अरूण सिसौदिया, रूकमणी कर्मा,वासुदेव यादव, महापौर एजाज ढेबर, रायपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष गिरीश दुबे,रायपुर ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष उधोराम वर्मा, अटल श्रीवास्तव, दीपक दुबे,पंकज शर्मा,कोको पूर्णचंद्र पाढ़ी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज शर्मा, सेवादल प्रमुख अरूण ताम्रकार, संजय कुमार सिंह, किसान कांग्रेस अध्यक्ष रामबिलास साहू,आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष जनक धु्रव, कांग्रेस पिछड़ा विभाग अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर,राजकुमार अंचल,सफी अहमद,सीमा वर्मा आरती सिंह,प्रताप नारायण सिंह शामिल हुये।