गौरेला पेंड्रा मरवाही न्यूज़ धमाका /// जिले के होनहार युवा पुलिस अधिकारी जीत देवांगन को आज केंद्रीय गृह मंत्री मेडल से सम्मानित किया गया है। यह मेडल पुलिस प्रशिक्षण मे उत्कृष्ट कार्य के लिए केंद्रीय गृह मंत्री माननीय श्री अमित शाह द्वारा जारी किया गया है। जिसे 26 जनवरी को माननीय राज्यपाल महोदया के द्वारा प्रदान किया गया है।
जीत देवांगन वर्तमान में नेता जी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकेडमी चंदखुरी रायपुर मे डिजीपी माननीय डी एम अवस्थी जी के निज सहायक के पद पर पदस्थ होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जीत देवांगन मूल रूप से जी पी एम जिले के अडभार ग्राम के निवासी हैं। बचपन से ही मेघावी छात्र रहे हैं। उन्हे बड़े-बड़े अधिकारी के साथ काम करने का विशेष अनुभव हैं। जीत देवांगन ब्लॉक ऑफिस पेंड्रा मे पदस्थ श्री दीपक देवांगन के छोटे भाई हैं। उनके इतनी बड़ी उपलब्धि से जिला गौरवानवीत हुआ हैं।