भिलाई न्यूज़ धमाका /// जिले के नेवई थाना क्षेत्र में बीते दो सप्ताह पहले हुई रिटायर्ड बीएसपी कर्मी की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या की वजह लकडी बीनने से हुए विवाद का है विवाद के कारण युवक ने लकड़ी से बुजुर्ग के सिर पर वार कर दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
मामला 25 जनवरी का है भिलाई के जवाहर उद्यान से लगे जंगल झाड़ियों में सुबह शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
ALSO READ : एक दोस्त ने अपने ही दोस्त पर चाकू से किया जानलेवा हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
26 दिनों की मशक्कत के बाद पुलिस का हत्यारे तक पहुंचने में सफलता मिली आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस ने आसपास कई लोगों से पूछताछ की इस दौरान पता चला कि एक युवक यहां से लकड़िया बीनने आया करता था इसके बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी संतोष निर्मलकर दुर्ग के कोनारी चंदखुरी का रहने वाला है।
वह अपने परिवार से दूर नेवई में पिछले ढाई सालों से रह रहा है युवक कोई काम नहीं करता था बल्कि आसपास के जंगल झाड़ियों में लकड़ियां बीनकर उसे बेचकर गुजारा चलाता था तो वही बीएसपी रिटायर्ड कर्मी शंकर सिंह भी पानी गर्म करने के लिए लकड़ियां बीनने जाता था।
घटना वाले दिन शंकर सिंह ने वहीं पर लकड़ियां बीन रहे युवक संतोष निर्मलकर को लकड़ियां बीनने से मना किया इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया पुलिस के अनुसार आरोपी ने बताया कि इस दौरान बुजुर्ग शंकर सिंह ने पत्थर से युवक के घुटने पर मारा था जिससे वह तिलमिला गया इसके बाद युवक ने पास में रखे मोटे लकड़ी से बुजुर्ग के सिर पर जोरदार वार कर वहां से फरार हो गया इस चोट से बुजुर्ग वहीं गिर पड़ा और अत्याधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई।