
जगदलपुर,न्यूज़ धमाका :- एक माह पूर्व 27 सितंबर से लापता विवाहित सीमा यादव का शो 27 अक्टूबर को पुलिस ने नगरनार थाना क्षेत्र के करीतगांव के जंगल से बरामद कर लिया है सुबह मृतिका के पति को लेकर पुलिस की टीम जंगल पहुंची थी जहां सीमा यादव को दफन किया गया था।
गुरुवार सुबह भारी संख्या में पुलिस बल वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटना स्थल पहुंची यहां मृतिका के पति जय शंकर पांडे की शिनाख्त पर शव बरामद कर ली है वही मेथी का के परिजनों ने भी उसकी शिनाख्त सीमा यादव के रूप में कर ली है। वहीं पुलिस ससुराल पक्ष के लोगों से समाचार लिखे जाने तक हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
एसएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि बॉडी रिकवर हो गई है जिसे पीएम के लिए रवाना कर दिया गया है। मामले में ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ की जा रही हैं। वहीं इससे पूर्व सीमा यादव का पता लगाने के लिए यादव समाज व सीमा यादव के परिजनों द्वारा एसपी व कलेक्टर से गुहार लगाई गई थी तथा यादव समाज ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना देकर बोधघाट थाने के सामने प्रदर्शन किया था।

27 सितंबर को सीमा यादव गिरोला मंदिर के लिए निकली थी इसके बाद से ही वहां गायब थी जबकि सीमा के परिजनों को जयशंकर ने बताया था कि वह सहेलियों के साथ मीना बाजार गई हैं और जल्दी लौट आएगी लेकिन इसके बाद से ही दोनों का पता नहीं लग रहा था।
पुलिस को चकमा देने जगह बदलता रहा आरोपी पति
जिस दिन से सीमा यादव लापता हुई थी उसी दिन से उसका पति जय शंकर पांडे भी लापता था जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी इससे पूर्व उसके झारखंड में होने का पता लगा था लेकिन जब तक पुलिस यहां पहुंचती वह गायब हो गया था इसके बाद उसके मध्य प्रदेश के रीवा में होने की खबर के बाद टीम को रवाना किया गया था, जहां से उसे हिरासत में लेकर 1 दिन पूर्व ही पुलिस टीम पहुंची थी उसी के सिन्हा अक्षर पर शव को बरामद करने के बाद हत्या के मामले में किस किस संलिप्तता है इसका पता लगाने पूछताछ की जा रही है।