धमतरी न्यूज़ धमाका /// जिले के बोराई चेक पोस्ट में पुलिस ने कार सवार तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर उड़ीसा के कोरापुट से गांजा लेकर रायपुर जा रहे थे। तभी पुलिस ने मुखबीर की मदद से उन्हें धर दबोचा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 45 किलो गांजा, एक हुंडई कंपनी की कार, तीन मोबाइल और 5 हजार नगद जब्त किया है।
ALSO READ : राज्यपाल उइके : साहस के प्रतीक वीर गुंडाधुर समाज के लिए प्रेरणास्रोत