पीडीएस संचालक केरोसिन को हितग्राही को न देके किसी अन्य को बेच रहा और कमा रहा मुनाफा
अंबिकापुर न्यूज़ जिले के लरंग साय वार्ड क्रमांक 23 के शासकीय उचित मूल्य दुकान 40 का है जहाँ पीडीएस संचालक पवन सिंह द्वारा गरीबों के लिए आये केरोसिन को बेच कर मुनाफा कमा रहे हैं।पीडीएस संचालक 21 सितंबर को कैरोसीन डिपो से 400 लीटर कैरोसिन ठेले में दो ड्रम लोड कर पीडीएस दुकान के लिए निकला लेकिन बीच रास्ते में एक ड्रम गायब हो जाता है। ठेला में कैरोसिन भरा लोड ड्रम पीडीएस दुकान ऑटो में पहुँचता है। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है देखिये कैरोसिन डिपो से निकला दो ड्रम कैसे पहुँचा एक ड्रम 21 सितंबर को पीडीएस दुकान से राशन लेने वाले हितग्राहियों ने कैरोसीन लेने से साफ मना कर दिया। हितग्राही ने ये दावा किया है आज तक मैंने एक भी बार कैरोसीन नही लिया है।