
कोंडागांव न्यूज़ धमाका /// कोण्डागांव के शिल्पी पंचूराम सागर राष्ट्रीय सहकारिता सम्मलेन नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ से सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि अमित शाह ,गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली के उपस्थिति में इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित किया गया । इफको फर्डिलाईजर्स लिमिटेड कार्यक्रम के आयोजक थे । जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के कोण्डागांव जिले से पंचूराम सागर नेशनल एवार्ड प्राप्त शिल्पकार एवं हस्तशिल्प उद्योग सहकारी समिति मर्यादित कोण्डागांव के संस्थापक सदस्य को उक्त कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। इस आयोजन में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के शिल्पी होने के वजह से पंचूराम सागर को कार्यक्रम में विशेष दर्जा देकर सम्मानित किया गया। श्री सागर के द्वारा अपनी बनाई हुई शिल्प कृति झिटकू मिटकी बस्तर की देवी के मूर्तरूप को अमित शाह को भेंट किया गया ।