
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका :- छत्तीसगढ़ राज्य बने 20 साल हो गए है उन सालों की तुलना में ये 4 साल बेमिसाल है जब कांग्रेस सत्ता में नहीं थी जनता के बीच जाकर घोषणा पत्र की तैयारी हमारे नेता ने की मुख्यमंत्री के रूप में इस प्रदेश में 4 साल से काम कर रहे हैं जनता की हर अधिकार की लड़ाई को अपने जन घोषणा पत्र में शामिल किया था तमाम चीजों को हमने 4 साल में पूरा कर लिया इस प्रदेश की जनता भी खुश है।
महिला भी खुश है बेरोजगार भी खुश हैं युवा भी खुश हैं जाति जनजाति सभी लोग सरकार से खुश हैं कोरोना का 2 साल बड़ा भया हुआ हमने 4 सालों में देखा है उसपर भी भूपेश सरकार ने काम किया यहां रहने वाले लोगों को काम दिया भी दिया राशन भी दिया साथ साथ 14 लाख मजदूर एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश जा रहे थे उनको घर तक पहुंचाना भूपेश सरकार ने काम किया।