
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका :- छत्तीसगढ़ के पूर्व लोकनिर्माण मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत के कांग्रेस सरकार के चार साल पूरे होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चार साल में विकास का एक काम तो क्या यह सरकार सड़कों के गड्ढे तक नहीं भर सकी 5 हजार करोड़ रुपये का कर्ज सड़क बनवाने नहीं,
बल्कि सड़कों के गड्ढे भरने की आड़ में लिया है इससे सड़क के गड्ढे भरेंगे या जेब भरी जायेगी,यह भूपेश बघेल की सरकार ही जानती है पूर्व लोकनिर्माण मंत्री भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने कहा कि भाजपा शासनकाल में उच्च गुणवत्ता वाली सड़कों का जाल बिछाया गया।
ब्रिज बनाये गए राज्य के चप्पे चप्पे में सुगम और सुरक्षित आवागमन की व्यवस्था सुचारू रूप से की गई। कांग्रेस सरकार में तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने ही क्षेत्र के उन पुल पुलियों को चार साल में नहीं बनवा सके,जो हमने स्वीकृत किये थे पूर्व मंत्री भाजपा प्रवक्ता मूणत ने कहा कि कांग्रेस राज में 4 साल में न फ्लाइओवर बना, न ब्रिज बने, न सड़कें बनीं अब तो आलम यह है कि लोकनिर्माण मंत्री के बंगले की दीवार साल में दो बार गिर जाती है 4 साल में केवल भ्रष्टाचार,आतंकवाद और तस्करी ही कांग्रेस सरकार की देन है।