राष्ट्रीय खेल दिवस आयोजन को गरिमामय आयाम देते हुए जिला मुख्यालय कोण्डागांव में महत्वपूर्ण आयोजन जिला प्रषासन कोण्डागांव तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोण्डागांव द्वारा स्व. मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस स्मृति अवसर पर 29 अगस्त रविवार को कोण्डागांव में किया गया। प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास मैंदान में उद्घाटन समारोह प्रातः 09.30 बजे हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि पीसीसी चीफ मोहन मरकाम विधायक कोण्डागांव, तथा विषिष्ट अतिथि देवचंद मातलाम अध्यक्ष जिला पंचायत कोण्डागांव, गौतम चंद पाटिल एसडीएम. हेमकुंवर पटेल अध्यक्ष नगर पालिका ,कैलाष पोयाम, तरूण गोलछा नेता प्रतिपक्ष, बुधराम नेताम विधायक प्रतिनिधि की गरिमामय उपस्थिति रही। उद्घाटन समारोह के प्रमुख आकर्षण स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा जूडो व तीरंदाजी के खिलाड़ियों द्वारा मैच प्रदर्षन हुआ।
सही जवाब पर पीसीसी चीफ ने बच्चों को किया पुरूस्कृत – मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों से प्रष्न किया तथा सही जवाब देने वाले को नगद पुरस्कार व साथ ही जूडो व तीरंदाजी के सभी बच्चों के नगद राषि प्रदाय किया गया। मंच का संचालन एसपी षर्मा प्राचार्य षाउमावि. मसोरा द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जिला टेबल टेनिस कोच आरके जैन तथा बीजॉन, लीना तिवारी, दीपक कुमार माझी, षिव चरण साहू, मोती राम दीवान, बीरेन्द्र कोर्राम व प्रतिभागी छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।