
नगरजनों ने की युवाओं की पहल की तारीफ।
कोंडागांव न्यूज़ धमाका /// राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था कि स्वच्छ हो भारत एवं पूर्व प्रधानमन्त्री लालबहादुर शास्त्री के जन्मजयंती के पावन अवसर आजादी के 75 वी वर्षगाठ अमृत महोत्सव को लेकर ’महावीर भूमि फ़ाऊडेशन की सोम्या सुराना ,सुस्मीता गोलछा, सिद्धांर्थ बाफना, यस जैन, पूर्वी सन्चेती व एनसीसी केडेट के नेतृत्व मे’ कोन्डागाव को प्लास्टिक से मुक्ति और स्वच्छता ही सेवा ,स्वच्छ बनाओ कोन्डागाव को लेकर 8 दिवसीय अभियान आरम्भ किया गया है। जिसे नगर के सभी 22 वार्डाे मे चलाकर सभी शहरवासियो को जागरूक किया जायेगा।
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का प्लास्टिक मुक्त देश बनाने के पहल को लेकर आगे बढ रहे है ये युवा
जनमानस के लिये प्लास्टिक आज बहुत ही बडा खतरा बन चुका है । रोज भारत में एक मिनट मे 10 लाख से ज्यादा प्लास्टिक के बोतल, प्लास्टिक के डिस्पोजल सामानों का उपयोग किया जाता है। इस तरह से महीने भर मे 18 लाख टन प्लास्टिक देश में कचरे के रुप में जमा हो जाता है, जो कि कई गम्भीर बीमारियों को जन्म देता है। इसलिए इस अभियान के माध्यम से सभी को जागरुक कर स्वच्छता का सन्देश देकर स्वच्छ कोन्डागाव प्लास्टिक मुक्त कोन्डागाव बनाने नगर के युवा पहल कर रहे है।
तीन वार्डों से हुयी अभियान की शुरुआत
जिसकी शुरूवात कल विकासनगर, शीतलापारा वार्ड और मरारपारा वार्ड से की गयी। दूसरे दिन अस्पताल वार्ड ,रोजगारी पारा वार्ड व बाजारपारा वार्ड में इस अभियान को चलाया गया। इसी क्रम में बुधबार को सरगीपाल पारा, नहरपारा वार्ड विवेकानन्द वार्ड मंे इन युवाओं ने सफ़ाई अभियान चलाया। जिसमे एनसीसी के केडेट लालबेन्द्री हायर सेकेण्डरी स्कूल के बच्चे का सहयोग भरपुर मिल रहा है।महावीर भूमि फ़ाऊडेशन ग्रुप में 20 बच्चे सामिल है और ये बच्चे इसे मिशन के रुप मे मान लेकर यह अभि यान चला रहे है। इनका उद्देश्य स्वच्छ कोन्डागाव प्लास्टिक मुक्त कोन्डागाव है। जिसे नगर के सभी का वार्डों ष्को ग्रुप में बाट कर स्वच्छता का सन्देश देकर चलाया जा रहा है।
पूरे नगर को बांटा पांच हिस्सों में
इस अभियान में पूरे कोण्डागांव नगर को पंाच हिस्सों में बांटा गया है। जिससे क्रमवृद्ध तरीके से अभियान चलाया जा सके। इस अभियान में मोनिका, लिसीका, सोरभ ,प्रीतम, पंकज, नितेश, अजय, साहिल, यस, तनीशा, गोलछा, प्रिया बाफ़ना, अमन सुराना, सुय सुराना, जयन्त गोलछा, माही जैन, मान्वीक सन्चेती, प्रियांषी जैन, ख्याती जैन, चमेली नितेश्वरी, भुनेश्वरी, किशन, रोहन, सीमा, षिवानी, विकास, विक्की, पवन चन्द्रभान, शिवम आकाश, दारासिंह, चिरजीवी, प्रशान्त, गियान प्रकाश, मानव, युवराज, निखील, नीरज, तुशार, प्रमुख रुप से सक्रिय भूमिका निवाह रहे है।