केन्द्र सरकार द्वारा हर माह पांच किलो चावल भेजा जा रहा गरीब परिवारों के लिये। यही चावल नहीं मिलने के शिकायत पर भाजपा कर रही है विरोध प्रदर्शन।
कोंडागांव न्यूज़ धमाका /// भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व पूर्व सांसद दिनेश कश्यप और बस्तर के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने जिला भाजपा कार्यालय अटल सदन कोण्डागांव में आयोजित प्रेस वार्ता मे आरोप लगाया कि वैश्विक महामारी कोविड 19 के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजे गए चावल में कांग्रेस सरकार ने बड़ा घोटाला किया है।
केन्द्र से हर माह आ रहा 1 लाख 385 टन चावल
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत केंद्र से हर महीने 1 लाख 385 टन अतिरिक्त चावल का आवंटन किया जा रहा है । प्रति व्यक्ति पांच किलो चावल प्रति महीने के मान से इससे दो करोड़ से अधिक लोगों को हर महीने यह लाभ मिलना था । इसमें से मुश्किल से एक तिहाई लोगों तक यह लाभ पहुंच रहा है । केंद्र सरकार द्वारा जहां प्रति व्यक्ति प्रति माह पांच किलो चावल राज्य को दिया गया, लेकिन राज्य सरकार ने ऐसे राशन कार्डधारी जिनके परिवार में एक, दो और तीन सदस्य तक हैं, उनको यह अतिरिक्त चावल नहीं दिया है ।
11 को कोण्डागांव व 12 क केशकाल में होगा धरना
राशनकार्ड धारी हितग्राही को निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न प्राप्त होने की शिकायत निरंतर प्राप्त हो रही है । इसके विरोध मे भाजपा द्वारा विधानसभा स्तर पर दिनांक 11 अक्टूबर को कोंडागांव में तथा 12 अक्टूबर को केशकाल विधानसभा मे धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है । इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र द्वारा आवंटित अतिरिक्त चावल का दाना दाना हितग्राहियों तक पहुंचाने, जो चावल नहीं दिए गए है उसका नगद भुगतान किए जाने, गरीबों का चावल छीनने के लिए जिम्मेदार प्रदेश सरकार द्वारा जनता से माफी मांगने और उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग प्रमुखता से उठाई जायेगी ।मौजूद रहे ये – इस दौरान जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, गोपाल दीक्षित, हेमकुवर पटेल, जैनेंद्र सिंह ठाकुर, रौनक दीवान, प्रतोष त्रिपाठी, कुलवंत सिंह, वर्षा यादव, गन्नू पोयाम, तिमिर प्रकाश, सोनामणि पोयाम, रौनक पटेल व अन्य मौजूद रहे ।