
जांजगीर न्यूज़ धमाका /// पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही वृद्धि के विरोध में 20 अक्टूबर को जिला युवा कांग्रेस द्वारा केन्द्र सरकार की शवयात्रा निकालकर बढ़ती कीमतों पर तत्काल लगाम लगाने की मांग की जायेगी।दोपहर 2.30 बजे से नगर के नेताजी चौक से लेकर कचहरी चौक तक केन्द्र सरकार की शवयात्रा निकाली जायेगी।जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने बताया कि विगत 10 महीनों में केन्द्र की मोदी नेतृत्व वाली सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नियंत्रण रखने में नाकाम साबित हुई है।पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 25 रू. की वृद्धि हुई है और 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है।