
कोरबा न्यूज़ धमाका /// नर्स को अस्पताल के सामने से बीती रात स्कॉर्पियो सवार किडनैपर ने उठा लिया था। इस अपहरण काण्ड की गूँज राजधानी तक फैली तो आईजी, पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारियों ने हरदी बाजार में डेरा डाल दिया था। यहां तक की मामले की गंभीरता को देखते आईजी रतनलाल डांगी भी कोरबा पहुँच गए थे। 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आख़िरकार नर्स के मोबाइल के आधार पर अपहृत नर्स को अपहरणकर्ताओं से बरामद कर लिया गया है।