
दुर्ग न्यूज़ धमाका /// जिले में पुनः कोरोना अपना पैर पसार रहा है जबकि दुसरे जिलों की सीमा दूसरे प्रदेशों से जुड़ी हुई है। खास तौर पर बालोद और धमतरी की सीमा ओडिसा, राजनांदगांव की सीमा महाराष्ट्र और बेमेतरा तथा कवर्धा की सीमा मध्य प्रदेश से जुड़ी हुई है। पांचों जिलों में कोरोना की मरीज बिल्कुल कम हो गए हैं। जबकि मध्य प्रदेश को छोड़कर ओडिसा और महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है।10 दिनों में एक्टिव मरीजों की संख्या 13 से बढ़कर 36 हो गई है। इसके विपरीत पड़ोसी जिले राजनांदगांव, बालोद, धमतरी, बेमेतरा और कबीरधाम में एक्टिव मरीज 6 से भी कम हो गए हैं।