कोंडागांव न्यूज़ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा अभियान के संबंध में नारायणपुर व कोण्डागांव जिला में संचालित समस्त डाक घर में पदस्थ अधिकारिओं व कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित कर अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीष कोण्डगांव, सुरेष कुमार सोनी तथा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष केपी सिंह भदौरिया, तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर अनिल कुमार बारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव अनिल प्रभात मिंज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागंाव द्वारा इस अभियान से संबध में दो दिवसीय प्रषिक्षण दिया गया ।
पूरे देश में होगी योजना लागू
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा नई दिल्ली के तत्वाधान से राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर सालसा द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित सम्पूर्ण डाक विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के सहयोग से आम नागरिकों को निःषुल्क विधिक सेवाओ व सहायता के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए विषेष अभियान चलाया जा रहा है। यह सम्पूर्ण देष में लागू होगा।
बांटे गये डिस्प्ले बोर्ड आवेदन व लिफाफे
न्यायाधीषगण द्वारा कानून व निःशुल्क विधिक सेवाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी देेते हुए जिले के समस्त डाक विभागों में डिस्प्ले बोर्ड, आवेदन, निःषुल्क लिफाफा आदि आबंटित किया गया। जिसके माध्यम से आमजन के सामान्य समस्याओं को निःषुल्क रूप से डाक विभाग द्वारा आवेदित कर लिफाफे के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव को प्रेषित किया जा सके।
हर डाकघर में लगेंगे डिस्प्ले बोर्ड
हर डाकघर में डिस्प्ले बोर्ड लगाये जायेगें जिससे आम नागरिको के बीच निःशुल्क विधिक सहायता के संबंध में जागरूकता फैलायी जा सके। जिला कोण्डागांव व नारायणपुर में संचालित समस्त डाक घर, उप डाक घर मेंपदस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के मोबाईल में एप्प डाउनलोड कराया गया ताकि आनलाईन माध्यम से भी लोगों के समस्याओं को प्रतिवेदित कर प्राप्त किया जा सके और निराकरण किया जा सके।
डाक विभाग करेगा पूरा सहयोग – डाक विभाग ने भी नालसा द्वारा इस अभियान के लिये चुने जाने के लिए गौरान्वित होकर जागरूकता फैलाने के लिए सहयोग करना हर्षोल्लास के साथ स्वीकार किया है।