
आगर मालवा न्यूज़ धमाका /// जिले के आगर कोतवाली थाना अंतर्गत सड़क हादसा हुआ इसमें अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, 6 साल बेटा जख्मी है
आगर निवासी मुकेश बाथम अपनी पत्नी रानी और 6 साल के बेटे धीरज को साथ लेकर आगर से 18 किमी दूर तनोड़िया में मछली बेचने गए थे. गुरुवार देर रात आगर लौटते समय दंपत्ति की बाइक को तनोडिया मार्ग पर बंजारा डेरा के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी बाइक में सवार दंपत्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. उनका 6 साल का बेटा घायल हो गया है. जिसका जिला चिकित्सालय आगर में इलाज चल रहा है. पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.