टमाटर, प्याज, बैंगन व जमीन पर लकीरें खींच कर सिखा रहे बच्चों को गणित। माताओं को रेडीनेस कैंपेन से बता रहे बच्चों को कैसे करें स्कूल के लिये तैयार। जिला कोंडागांव के चयनित 30 गांव में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा हमारा गांव कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत गांव में स्वयंसेवियांे के द्वारा गणित मोहल्ला कक्षा का संचालन किया जा रहा है। ,लर्निंग कैंप के पूर्व प्रथम संस्था के कार्यकर्ताओं के द्वारा गांव के स्वयंसेवियांे को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। गांव के सभी मोहल्ले में शाम को 1 घंटे का गणित का मोहल्ला लर्निंग कैंप संचालित हो रहा है । बच्चे मोहल्ले में ही सरल व खेल- खेल में गणित हल करते दिख रहे हैं । प्रथम के कार्यक्रम से बच्चों को अच्छे से गणितीय संक्रिया में मदद मिल सके , इसके लिए गांव के स्वयंसेवको द्वारा संख्या चार्ट ,तीली आदि साहित्य का निर्माण किया गया हैं जिसका प्रयोग कक्षा में किया जा रहा है । गणितीय संक्रियाएं से संबंधित टास्क भी पालकों व स्वयं सेवकों के मोबाइल में भेजा जा रहा है । जिससे उन्हें कक्षा लेने में आसानी हो।
रेडीनेस कैंपेन भी बन रहा मददगार – गांव में रेडीनेस कैंपेन के माध्यम से माताओं को घर में बच्चों की किस तरह से मदद कर सकते हैं, उसकी वैज्ञानिक जानकारी दी जा रही है । कक्षा 1-2 व आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए प्रतिदिन पालक के मोबाइल में टास्क भेजे जा रहे हैं । हर गांव में कक्षा 1 -2 के बच्चों की माताओं का ग्रुप बनाया गया है । जिसमें एक स्मार्ट माता लीडर है । जो प्रति सप्ताह रविवार को अपने मोहल्ले के ग्रुप का मीटिंग आयोजित करती है । मीटिंग में माताएं सप्ताह में बच्चों के साथ हो रही गतिविधियों पर चर्चा करती हैं। व आगामी दिनों की नियोजन भी करती है । माता स्वयंसेवकों और पालकों को फीडबैक कॉल करके घर में हो रहे गतिविधियों के विषय में जानकारियां भी ली जा रही हैं । साथ ही स्टेट व नेशनल टीम से भी गतिविधियों को लेकर मार्गदर्शन दिया जा रहा है।